Agriculture Bill 2020: Harsimrat Kaur के इस्तीफे से Dushyant Chautala पर बढ़ा दबाव | वनइंडिया हिंदी

2020-09-18 1

There is a clear difference of opinion in the NDA government regarding the government's agricultural bills, Minister Harsimrat Kaur Badal resigned from the quota of Shiromani Akali Dal, BJP's oldest ally in the NDA, on Thursday. After this, the pressure to leave another NDA ally Jananayak Janata Party is increasing. There is a government of BJP and JJP in Haryana. Congress's chief spokesperson Randeep Singh Surjewala tweeted, 'Like Dushyant ji Harsimrat Kaur Badal, you should at least resign from the post of Deputy CM. You love your chair more than the farmers.

सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर NDA सरकार में मतभेद साफ नजर आ रहा है, NDA में बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के कोटे से मंत्री हरसिमरत कौर बादलने गुरुवार को इस्‍तीफा दे दिया. जिसके बाद NDA के एक और सहयोगी जननायक जनता पार्टी पर साथ छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है. हरियाणा में BJP और JJP की सरकार है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'दुष्यंत जी हरसिमरत कौर बादल की तरह आपको भी कम से कम डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आपको किसानों से ज्यादा अपनी कुर्सी प्यारी है.'

#AgricultureBill2020 #HarsimratKaur #DushyantChautala